स्पोर्ट्स

फुटबॉल प्लेयर्स ने क्यों किया चार दिन का सोशल मीडिया बहिष्कार, जाने वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : यूरोपियन लीग की वजह से पिछले कुछ दिनों में फुटबॉल जगत में बहुत कुछ हुआ है और अब पूरा फुटबॉल जगत सोशल मीडिया के खिलाफ एकजुट हो गया है.

इसका कारण है फुटबॉल प्लेयर्स के खिलाफ ऑनलाइन फैन्स का लगातार खराब व्यवहार जिसके चलते इंग्लैंड की फुटबॉल लीग ने सोशल मीडिया के चार दिन के बहिष्कार का फैसला लिया है.

फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम का बहिष्कार अगले शुक्रवार से सोमवार तक रहेगा. इस दौरान पुरुष और महिला पेशेवर मैचों का एक पूरा दौर होगा.

इस बहिष्कार में फुटबॉल एसोसिएशन (एफए), प्रीमियर लीग, इंग्लिश फुटबॉल लीग, महिला सुपर लीग, महिला चैंपियनशिप के अलावा प्लेयर, मैनेजर और रैफरियों की इकाइयां तथा भेदभाव रोधी समूह किक इट आउट भी है.

संयुक्त बयान के मुताबिक, ये बहिष्कार दर्शाता है कि इंग्लैंड फुटबॉल एकजुट होकर जोर दे रहा है कि सोशल मीडिया कंपनियों को ऑनलाइन नफरत को खत्म करने के लिये ज्यादा कोशिश करनी चाहिए.

इससे तीन हफ्ते पहले स्वेनसी सिटी ने एक हफ्ते के लिये अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट बंद किया था. इससे पहले यूके की सरकार ने धमकी देते हुए बोला कि अगर सोशल मीडिया की कंपनियां अगर प्लेयर्स के खिलाफ हो रहे अभद्र व्यवहार के खिलाफ कुछ नहीं किया तो उनपर भारी फाइन लगाया जाएगा.

फरवरी में फेसबुक ने बोला था कि इसके लिये हर संभव कदम उठाएंगे. इसके बाद इंस्टाग्राम ने एक नया टूल रिलीज किया था जो अपने-आप गलत कमेंट्स को फ़िल्टर कर देता है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button