राज्यस्पोर्ट्स

यूरो कप में खेल रहे  फ्रांस और स्कॉटलैंड की क्यों बढ़ी मुश्किल 

स्पोर्ट्स डेस्क : यूरो कप 2020 में फ्रांस को तब बड़ा झटका जब टीम के युवा फॉरवर्ड उस्मान डेम्बेले चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं. 24 वर्षीय डेम्बेले को हंगरी  के खिलाफ खेले गये मैच के दौरान चोट लग गई थी.
इसके साथ फ्रांस के फुटबॉल संघ ने डेम्बेले के टूर्नामेंट से बाहर होने की घोषणा की. फ्रांस के अनुसार, डेम्बेले के घुटने में चोट लगी है, जिसकी वजह से वो यूरो 2020 का हिस्सा नहीं बन सकते. 
इसके साथ कोरोना पॉजिटिव हो गये स्कॉटलैंड के मिडफील्डर बिली गिल्मर क्रोएशिया के खिलाफ खेले जाने वाली अपनी टीम के अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में नहीं खेल पाएंगे.
वैसे विश्व चैंपियन फ्रांस अब तक अंतिम-16 के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है और उसका अंतिम मैच मौजूदा यूरो विजेता पुर्तगाल से है. वही स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ खेलकर दूसरे दौर के लिए उम्मीदों को जिंदा रखा. 
वही फ्रांस की 2018 की विश्व विजेता बनने वाली टीम का हिस्सा रहे डेम्बेले हंगरी के खिलाफ हुए ग्रुप एफ के दूसरे मैच के दौरान दूसरे हाफ में बतौर सब्सटिट्यूट मैदान पर आये थे और 57वें मिनट में एंट्री के बाद बार्सिलोना के इस विंगर ने आधा घंटा मैदान पर बिताया लेकिन इसी दौरान घुटने में तकलीफ की वजह से 87वें मिनट में उन्हें सब्सटिट्यूट होकर मैदान से बाहर लौटना पड़ा. 
फ्रांस और हंगरी का ये मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था, जिससे टूर्नामेंट की बड़ी दावेदार टीम की अंतिम-16 की उम्मीदों को हल्का झटका लगा था. टीम 4 अंक के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है और उसका अंतिम मैच पुर्तगाल से है. 
दूसरी ओर 1996 के बाद पहली बार किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही स्कॉटलैंड के लिए भी बिली गिल्मर का आखिरी मैच से बाहर होना परेशानी का कारण है. 
स्कॉटलैंड फुटबॉल संघ ने बोला कि गिल्मर नियमों के तहत अगले 10 दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे. हालांकि, ये साफ नहीं हुआ है कि क्या स्कॉटलैंड का और कोई खिलाड़ी गिल्मर के संपर्क में आया या नहीं, लेकिन सोमवार सुबह स्कॉटलैंड के बाकी सभी 25 खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग में हिस्सा लिया था.

Related Articles

Back to top button