स्पोर्ट्स डेस्क : फर्राटा महिला धाविका हिमा दास का भारत की ओर से ओलंपिक में खेलना मुश्किल हो सकता है. हिमा पटियाला में जारी राष्ट्रीय अंतर-राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शनिवार को 100 मीटर हीट (दौड़) के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से चोटिल हुई है.
वही हिमा दास ने ओलंपिक के लिए अब तक क्वालीफाई भी नहीं किया है और उससे पहले ही वो चोटिल हो गईं और उनकी चोट की गंभीरता के बारे में मालूम नहीं है.
ये भी पढ़े : दुती व हिमा सहित एथलीट यहाँ चूके तो नहीं मिलेगा ओलंपिक टिकट
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी कि हिमा दास आज सुबह अंतर-राज्यीय मीट में 100 मीटर हीट के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के बाद जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगी.
Fastest Four of #IndianAthletics @HimaDas8-Dhanalakshmi-Archana & @DuteeChand
We hope Hima Das recovers ASAP 🤞🏼 after muscle pull during 100m heats this morning at Inter-State meet. pic.twitter.com/T7MBTOtTWS
— Athletics Federation of India (@afiindia) June 26, 2021
वो अब तक ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी हैं और तीसरे हीट में उन्होंने 100 मीटर की दौड़ 12.01 सेकेंड में पूरी की और हीट में तीसरे पायदान पर रही.
इस प्रक्रिया में उन्होंने शनिवार शाम को खेले जाने वाले फाइनल के लिए भी क्वालीफाई किया था और खिताबी दौड़ में हिस्सा नहीं ले सकी थी, हिमा की चोट गंभीर निकली तो ओलंपिक के लिए चार गुणा 100 मीटर महिला रिले टीम की क्वालीफिकेशन को नुकसान होगा. हिमा इस चौकड़ी की महत्वपूर्ण मेंबर हैं, जिसमें दुती चंद, धनलक्ष्मी और अर्चना सुसींद्रन भी हैं.
हिमा रिले टीम में जगह नहीं बनाती है तो उसके ओलंपिक में जाने की संभावना कम है. असम की ये सितारा धाविका हालांकि ओलंपिक में 200 मीटर स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश में लगी हैं.
लंबे वक़्त से शरीर के निचले हिस्से में चोट की समस्या से जूझ रही हिमा ने उन्होंने आईजीपी चार में 200 मीटर में अपना सर्वश्रेष्ठ 22.88 सेकेंड का टाइम निकाला जो क्वालीफिकेशन के लिए जरूरी लेकिन 22.80 सेकेंड के करीब था. मौजूदा टूर्नामेंट हिमा और दुती के लिए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का अंतिम अवसर है.