स्पोर्ट्स

इयान चैपल ने क्यों की आईसीसी से इस शॉट पर बैन की अपील

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी से स्विच हिट शॉट पर बैन की मांग पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने की है. उनके अनुसार ये शॉट गेंदबाज और फील्डिंग करने वाली टीम के लिए गैर जरुरी है. वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स पर चैपल ने बोला, मैक्सवेल और वॉर्नर ने दूसरे वनडे में कई ऐसे शॉट मारे. किसी बल्लेबाज द्वारा गेंद पड़ने से पहला अपना हाथ या पैर बदलने को अवैध शॉट करार देना चाहिए. पूर्व कप्तान के अनुसार, मुझे समझ नहीं आया है कि गेंदबाज इसकी शिकायत क्यों नही करते है. उन्होंने बोला कि, क्रिकेट फैन्स को इस पर रोक लगानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि अब गेंदबाज अंपायर को बताते है कि कैसी गेंद डालेंगे लेकिन दाहिने हाथ के बल्लेबाज के लिए कप्तान उसी तरह से फील्डिंग सेट करता है और अचानक वो बाएं हाथ से खेल है तो ये गलत है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही तीन वनडे की सीरीज में डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल स्विग हिट शॉट का इस्तेमाल किया था और मेजबान टीम ने पहले दो वनडे में जीत से करके सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे वनडे में ग्लेन मैक्सवेल (63) ने कई बार स्विच हिट शॉट खेले थे. सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे आज कैनबेरा में खेला जा रहा है जिसमे भारत नेपहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 302 रन बनाये. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने समाचार लिखे जाने तक 22.2 ओवर में 3 विकेट पर 117 रन बना लिए है

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button