राज्यस्पोर्ट्स

आईसीसी ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स को लगाई फटकार

स्पोर्ट्स डेस्क : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स को फटकार लगाई है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ किंग्सटन में हो रहे टेस्ट मैच में हसन अली के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग किया था. ये घटना पाकिस्तान की पारी के 70वें ओवर में हुई थी. आईसीसी ने उनकी इस हरकत को भड़काने वाला और कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 का उल्लंघन माना है.

सील्स के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है, जिसके लिए 24 महीने की अवधि में ये पहला अपराध था. सील्स ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और मैच रैफरी की इस कार्रवाई को स्वीकार किया है. इसलिए उनके खिलाफ किसी तरह कड़ा एक्शन नहीं लिया गया और अब इस मामले में अलग से औपचारिक सुनवाई नहीं होगी.

उन पर ये आरोप फील्ड अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट, जोएल विल्सन और टीवी अंपायर लेस्ली रीफर ने लगाये थे. आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 का उल्लंघन करने पर प्लेयर को कम से कम फटकार और अधिक से अधिक उसकी मैच फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा काटा जा सकता है.

इसके अलावा उसके खाते में एक या दो डिमेरिट प्वाइंट्स भी जोड़े सकते हैं. अगर किसी प्लेयर के खाते में 24 महीने के भीतर 4 या उससे अधिक डिमेरिट प्वाइंट्स जुड़ जाते हैं, तो ये सस्पेंशन प्वाइंट्स में बदल जाते हैं और ऐसे दो अंक होने की सूरत में 1 टेस्ट या 2 वनडे या 2 टी20 जो भी पहले आएगा, प्लेयर को इन मुकाबलों के लिए बैन कर दिया जाता है.

इस बीच, पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम के नाबाद अर्धशतक के दम पर किंग्सटन टेस्ट में मेजबान वेस्टइंडीज पर 124 रन की बढ़त ली है. तीसरा दिन बारिश से प्रभावित रहा और दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 160 रन बनाये. पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 36 रन से पिछड़ रही थी.

बाबर 54 रन और फहीम अशरफ 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. बारिश शुरू हुई तब आजम 28 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जिसके बाद दो घंटे का खेल ख़राब हुआ और वो अंतिम सत्र तक बल्लेबाजी कर रहे थे.

Related Articles

Back to top button