राज्यस्पोर्ट्स

क्यों ओलंपिक में भारत का खेलना होगा कठिन, जानें पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के प्रकोप से परेशान चल रही पूरी दुनिया में कुछ खेल बिना दर्शक के हो रहे है. इस बीच 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच खेले जाने टोक्यो ओलंपिक को लेकर जापान में मेजबानी का खासा विरोध हो रहा है.

इस बारे में एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जापान सरकार खेलों की आयोजन समिति से 10 देशों को ओलंपिक में एंट्री नहीं देने की बात सोच रही है.

इन 10 देशों की लिस्ट में भारत का नाम भी है. इसके साथ इस लिस्ट में मलेशिया, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव, श्रीलंका, अफगानिस्तान, वियतनाम और यूनाइटेड किंगडम भी हैं.

इस बारे में जापान सरकार ने बस इतना बोला है कि इन देशों को एंट्री नहीं देना संभव नहीं हुआ तो यहां से आने वाले प्लेयर्स पर सख्त नियम लागू होंगे जिसमें 14 दिन का अनिवार्य आइसोलेशन भी होगा. वैसे ऐसा होने पर भारतीय प्लेयर्स को भारी नुकसान हो सकता है.

बताते चले कि कोरोना के चलते पिछले वर्ष पोस्टपोन हुए ओलंपिक की इस वर्ष मेजबानी होनी है. दूसरी ओर जापान सरकार ने गत बुधवार को राजधानी टोक्यो और अन्य प्रमुख शहरों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दोबारा से लॉकडाउन लागू कर दिया था.

बताते चले कि ओलंपिक की मेजबानी इस ही वर्ष 23 जुलाई, 2021 से होगी. ये दूसरी बार है जब जापान के टोक्यो शहर में ओलंपिक की मेजबानी हो रही है.

प्रथम बार 1916 में पहले विश्व युद्ध के दौरान ओलंपिक कैंसिल किया गया था. वही 1940 व 1944 के दौरान द्वितीय विश्व युद्ध के चलते ओलंपिक नही आयोजित हुआ था.

Related Articles

Back to top button