स्पोर्ट्स

क्यों पोस्टपोन हुआ भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला क्रिकेट टीम का जनवरी 2021 में तीन वनडे इंटरनेशनल के लिये होने वाला ऑस्ट्रेलिया का दौरा कोरोना के चलते पोस्टपोन हो गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार ये सीरीज अगले सीजन तक पोस्टपोन हुई है जो संभवतः 2022 में खेली जाएगी और उस समय तीन टी20 मैच भी होंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी जानकारी दी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली के अनुसार उम्मीद है कि अगले सत्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज होगी. पहले ये दौरा इसी सत्र में होना था.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बोला कि ये दौरा 2022 वर्ल्ड कप की तैयारी का हिस्सा होगा. इसका आयोजन मार्च-अप्रैल में होगा. ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों भारतीय पुरुष टीम की चार टेस्ट मैचों की सीरीज हो रही है. भारतीय महिला टीम को 22 जनवरी को केनबरा में, 25 जनवरी को मेलबर्न में और 28 जनवरी को होबार्ट में वनडे होना था.

भारतीय महिला टीम नेअंतिम बार 8 मार्च को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप खेला था. ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत को 85 रन से मात दी थी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button