स्पोर्ट्स

भारतीय तीरंदाज क्यों नहीं खेल सकेंगे वर्ल्डकप, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : 17 मई से खेले जाने वाले दूसरे तीरंदाजी वर्ल्डकप में भारतीय तीरंदाज नहीं खेल पाएंगे. लुसान (स्विटजरलैंड) में खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए स्विटजरलैंड की तरफ से भारतीय तीरंदाजों को वीजा देने से इनकार कर दिया गया है. भारतीय तीरंदाजी संघ ने विदेश मंत्रालय से वीजा दिलाने के मामले में दखल देने को बोला है.

ग्वाटेमाला में दीपिका कुमारी और अतानु दास ने व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मैडल जीता था. जिसके चलते रीकर्व तीरंदाजी टीम का दूसरा वर्ल्डकप भी हो रहा था. ये वर्ल्डकप महिला तीरंदाजों के लिए काफी महत्वपूर्ण था क्योंकि 17 जून से पेरिस में ओलंपिक क्वालिफाइंग वर्ल्ड कप होगा.

यहीं महिला टीम के लिए ओलंपिक कोटा अपने नाम करने का अच्छा अवसर हैं. तीरंदाजी संघ के महासचिव प्रमोद चंद्रूकर का बोलना है कि स्विटजरलैंड ने भारत के लिए छोटी अवधि के वीजा पर बैन लगाया है, जिसकी वजह से वीजा नहीं मिला.

पेरिस में खेले जाने ओलंपिक क्वालिफाइंग वर्ल्ड कप में निकलने के लिए भारतीय तीरंदाजों को 10 दिनों के आइसोलेशन में जाना होगा. तीरंदाजी संघ ने वर्ल्ड आर्चरी से मामले में बताया है कि ये टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है. ऐसे में या तो आइसोलेशन का समय कम करा दिया जाए या फिर इस टाइम के दौरान तीरंदाजों को प्रैक्टिस की छूट दे दी जाये.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button