स्पोर्ट्स

आईपीएल से पहले भारतीय प्लेयर्स को क्यों लगा झटका, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल की शुरुआत में अधिक टाइम नहीं बचा है और टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय प्लेयर्स को आराम का मौका भी नहीं मिल सका. दरअसल टीम इंडिया के प्लेयर्स को बिजी कार्यक्रमों की वजह इस वर्ष खेले जाने वाले आईपीएल से पहले 15 दिनों का ब्रेक नहीं मिल सका.

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज 28 मार्च को खत्म होगी. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी फॉर्मेटों की सीरीज खेली थी. अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद आईपीएल होगा और टीम केवल नौ दिन आराम कर सकेगी.

आईपीएल का पहला मुकाबला 9 अप्रैल को खेला जाएगा जबकि इसका फाइनल 30 मई को होगा. आईपीएल इस वर्ष केवल 6 शहरों में खेला जाएगा. वैसे लोढ़ा समिति ने अपने सिफारिश में सुझाव दिया था कि किसी भी इंटरनेशनल सीरीज और आईपीएल के आगाज होने में में कम से कम 15 दिनों का अंतराल होना चाहिए. हालांकि इन सिफारिशों पर कम ध्यान दिया जाता है.

आईपीएल के पिछले सीजन में क्रिकेटरों में कोरोना की वजह से क्रिकेट गतिविधियां ठप्प होने के चलते लंबा ब्रेक मिला था. 2019 में आईपीएल से पहले प्लेयर्स को नौ दिनों का ब्रेक मिला था.

बीसीसीआई प्रशासकों की समिति ने उस टाइम सुप्रीम कोर्ट को बोला था कि देश में आम चुनाव की वजह से ऐसा प्रोग्राम तय करना पड़ा है. 2018 के आईपीएल में समिति की सिफारिशों का पालन किया था और आईपीएल तथा इंटरनेशनल सीरीज से पहले 15 दिनों से अधिक का अंतर था. लेकिन 2017 में इसका पालन नहीं किया गया था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button