इंग्लैंड के भारत दौरे को लेकर हंगामा क्यों है बरपा
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के मध्य अगले साल जनवरी के अंतिम में सीरीज का आगाज होने वाला है. इस सीरीज में चार टेस्ट, पांच टी-20, तीन वनडे होगे लेकिन इस दौरे की मेजबानी को लेकर विवाद हो गया है. जानकारी के अनुसार इंग्लैंड के भारत दौरे में गुजरात के मोटेरा मैदान को 7, पुणे को 3 और चेन्नई को 2 मैच दिए गए है.
ये भी पढ़े : सामने आया भारत-इंग्लैंड दौरा का शेड्यूल, इन तीन शहरों में होगी सीरीज
इसमें पहला टेस्ट 5 फरवरी से होगा. इसके बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के होम स्टेट बंगाल की एसोसिएशन ने इस फैसले पर आश्चर्य जताया जबकि दूसरे राज्यों के क्रिकेट एसोसिएशन ने भी नाराजगी जताई.
बीसीसीआई ने इंग्लैंड के भारत दौरे के लिए तीन जगह फाइनल की है. इसमें पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई में और बचे दो टेस्ट अहमदाबाद में होगे. फिर 12 मार्च से 20 मार्च तक पांच मैच की टी-20 सीरीज होगी. फिर 23 मार्च से वनडे सीरीज शुरू होगी जिसका अंतिम मैच 28 मार्च को होगा.
इस मामले पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने बताया कि उन्होंने इसके लिए गांगुली से बात की है. दूसरी ओर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के एग्जीक्यूटिव कमेटी के मेंबर नदीम मेमन ने एमसीए अध्यक्ष विजय पाटिल से मुंबई को एक भी मुकाबला नहीं मिलने पर सवाल पूछा हैं. मेमन ने एमसीए अध्यक्ष विजय पाटिल से सीधा सवाल किया कि एमसीए को पिछले 4 वर्ष से टेस्ट के आयोजन क्यों नहीं मिली.
मेमन ने गांगुली के 28 सितंबर को दिये बयान की चर्चा की कि जब गांगुली ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से MoU साइन करने के बाद बोला था कि मुंबई और कोलकाता को इंग्लैंड और भारत के बीच मैच कराने का मौका मिल सकता है और कोरोना की वजह से सभी मुकाबले बायो-बबल में होगे. फिर भी मुंबई और कोलकाता की उपेक्षा हुई. उस समय गांगुली ने बोला था कि मुंबई में ब्रेबोर्न हो या वानखेडे या डी.वाई पाटिल मैदान, सब जगह बायो बबल की सुविधा है. हमारे पास ईडन गार्डन जैसा बेहतरीन मैदान है.
इसके अलावा कई क्रिकेट संघों ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्यालय पुणे को मेजबानी मिलने पर इसे 24 दिसंबर को होने वाले बीसीसीआई चुनावों से जोड़कर देखा है. दूसरी ओर एसोसिएशन इसलिए भी परेशान है कि उन्हें लम्बे टाइम तक मैच नही मिले तो उनकी वित्तीय स्थिति खराब होगी. बीसीसीआई एक टेस्ट के लिये एसोसिएशन को 2.5 करोड़ रुपये, एक वनडे के लिए 1.5 करोड़ रुपये और एक टी-20 के लिए इतने ही रुपये देता है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।