स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले महीने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद बायो सिक्योर बबल से निकलने के बाद ब्रिटेन में छुट्टियां मनाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल होने के चलते इंग्लैंड दौरे से स्वदेश लौट आये हैं. शुभमन मोहाली में अपने परिजनों के साथ कुछ टाइम बिताने के बाद बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी से जुड़ेंगे.
उन्होंने भारत लौटने पर कुछ फोटो साझा की है. इन फोटोज को शुभमन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है. एक तस्वीर में एयरपोर्ट पर उन्होंने दिल टूटने के दो इमोजी भी शेयर किए हैं. निश्चित तौर पर इंग्लैंड से इस तरीके से वापस लौटने पर गिल काफी उदास हैं. उनकी चोट के चलते वो आईपीएल के दूसरे चरण में लौट सकते है. बताते चले कि गिल पिछले कुछ टाइम से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी उन्होंने 28 और 8 रन बनाये थे. इस मैच में भारत को आठ विकेट से हार मिली थी. इसके अलावा आईपीएल 2021 के पहले फेज में भी उनकी बल्लेबाजी में कुछ खास धार नहीं थी. आई. शुभमन गिल ने भारत के लिए वर्ष 2019 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था.
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा के मैदान पर 91 रनों की पारी खेलकर पंजाब के इस बल्लेबाज ने फैन्स के दिलों में अपनी जगह बनाई थी. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था. शुभमन ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था.