जेसन होल्डर को किसी फ्रेंचाइजी ने नीलामी में क्यों नहीं चुना
स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में चल रहे है इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद को तब बड़ा झटका लगा जब मिचेल मार्श एक मैच खेलकर चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गये थे. इसके बाद टीम में रिप्लेसमेंट शामिल हुए कैरेबियाई ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने इसका असर नहीं पड़ने दिया. हालांकि उन्हें पहले मौका नहीं मिला लेकिन मिलते ही उन्होंने कमाल दिखा दिया. उन्होंने हैदराबाद के लिए लिए बड़े गेम चेंजर की भूमिका निभाई.
हालांकि हैदराबाद लीग से बाहर हो गयी है लेकिन केकेआर के पूर्व कप्तान रहे गौतम गंभीर ने बोला कि वेस्टइंडीज टीम के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर को आईपीएल 2020 के ऑक्शन में किसी ने क्यों नहीं अपनी टीम में शामिल किया था. गंभीर के अनुसार वेस्टइंडीज की टेस्ट और वनडे टीम के वरिष्ठ प्लेयर दबाव को बखूबी संभाल सकते है.
ईएसपीएन क्रिकइंफो से गौतम गंभीर ने बोला होल्डर, जो दो फॉर्मेट खेलते हैं, एक टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते है और वो टेस्ट कप्तान भी है, लेकिन आप उनको जगह नहीं देते है. ये काफी हैरानी वाली बात थी कि जेसन होल्डर जैसे प्लेयर को किसी फ्रेंचाइजी ने क्यों नहीं लिया.
जिमी नीशम को जगह मिली, क्रिस मॉरिस को जगह मिली, अन्य ऑलराउंडरों को जगह मिली, लेकिन होल्डर को नहीं. होल्डर ने आईपीएल में छह मैच में निचले क्रम के बल्लेबाज के रूप में 55 रन बनाये और 13 विकेट झटके. हैदराबाद ने इनमे से पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है. उन जीते हुए मुकाबलों में वे प्रमुख प्लेयर रहे हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।