स्पोर्ट्स

क्यों कुलदीप यादव टीम इंडिया से बाहर बैठे, चहल ने साझा किए अपने विचार

स्पोर्ट्स डेस्क : लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव एक टाइम हमेशा भारतीय टीम में शामिल रहते थे. दोनों ने मिलकर भारतीय टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है. पिछले कुछ टाइम से कुलदीप यादव टीम से बाहर चल रहे हैं और जब अवसर मिला भी है, तो वो खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

हाल ऐसा है कि आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की तरफ से भी कुलदीप यादव को एक भी मुकाबला खेलने का अवसर नहीं मिला. एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए युजवेंद्र चहल ने बोला कि, जब मैं और कुलदीप खेलते थे, तो हार्दिक पांड्या टीम में थे.

2018 में हार्दिक पांड्या के चोटिल होने से रविंद्र जडेजा के लिमिटेड ओवर फार्मेट में लौटे. जडेजा स्पिनर थे और ऐसे प्लेयर भी जो नंबर सात पर बल्लेबाजी कर सकते थे. हार्दिक की जगह कोई तेज गेंदबाज ऑलराउंडर टीम में शामिल होता, तो हम दोनों साथ में खेल सकते थे.

उन्होंने आगे बोला कि, कुलदीप और मैंने हर सीरीज में आधे-आधे मैच खेले. कुछ बार ऐसा हुआ कि पांच मुकाबलों की सीरीज में वो तीन बार खेले और कुछ बार ऐसा मेरे साथ हुआ.

टीम कॉम्बिनेशन की बात होती है. 11 प्लेयर की टीम होती हैं और ‘कुल्चा’ उसमें फिट नहीं हो रहे थे. हम दोनों थे, जब तक हार्दिक टीम में थे. हम लोगों को अवसर मिले. मेरे लिए टीम का जीतना अधिक जरूरी है. मैं टीम में नहीं हूं और टीम जीत रही है, तो इससे मुझे खुशी होगी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button