स्पोर्ट्स

क्यों हुई माराडोना के डॉक्टर के घर और क्लीनिक की छानबीन

स्पोर्ट्स डेस्क : अपने ज़माने के फेमस फुटबॉलर 60 साल के माराडोना की 25 नवंबर को हार्ट अटैक से मौत से दो सप्ताह पहले हॉस्पिटल से छुट्टी मिली थी जहाँ उनकी ब्रेन सर्जरी की गयी थी. इसी बीच खबर मिली की कि अर्जेंटीना पुलिस ने फुटबॉलर डिएगो माराडोना के मौत की जांच में तेजी लाते हुए उनके निजी डॉक्टर के घर और क्लीनिक की तलाशी ली.

पत्रकारों के अनुसार न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर लियोपोल्डो लुके के दफ्तर पर कई पुलिस अधिकारियों की तैनात है और सान इसिद्रो वकील के दफ्तर से जारी बयान के मुताबिक कोर्ट के जांचकर्ता ने माराडोना के संबंधियों से बयान लिया और जांचकर्ता माराडोना के चिकित्सा रिकॉर्ड पाने का प्रयास कर रहे है.

इस मामले में ये पता लगाया जा रहा है कि क्या माराडोना की चिकित्सा में कोई लापरवाही हुई है. माराडोना का अंतिम संस्कार दो दर्जन लोगों की मौजूदगी में 26 नवंबर को हुआ था. दूसरी ओर माराडोना के डॉक्टर लियोपोल्डो लुके ने कहा कि माराडोना को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास हुए थे और किसी प्रकार की चिकित्सीय लापरवाही नहीं हुई थी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button