स्पोर्ट्स डेस्क : छह बार की विश्व विजेता एमसी मेरीकोम ने कोरोना के मद्देनजर भारत से टोक्यो जाने वालों पर लगे बैन के चलते ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली भारतीय मुक्केबाजी टीम के साथ इटली में प्रैक्टिस करने का फैसला लिया है.
अभी तक पुणे के सेना खेल संस्थान में प्रैक्टिस कर रही लंदन ओलंपिक की ब्रोन्ज मेडलिस्ट मेरीकोम एक या दो दिन में असीसी के लिए निकलेगी. जहां ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले आठ अन्य मुक्केबाज प्रैक्टिस कर रहे हैं. ये सभी वहीं से टोक्यो जायेंगे. टोक्यो ओलंपिक का आगाज 23 जुलाई से होगा.
मेरीकोम के अनुसार, मैंने अपना प्रोग्राम बदल दिया है. मैं दिल्ली लौटकर कल या परसों तक इटली निकलूंगी. भारत से जाने वालों पर आइसोलेशन के कड़े नियम से मैं बचना चाहती हूं.
ये भी पढ़े : क्यों ओलंपिक में हर रोज होगा कोरोना टेस्ट, जानें वजह
उन्होंने बोला कि, लम्बे टाइम से इतनी कड़ी मेहनत के बाद जोखिम लेने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि कड़े आइसोलेशन से लय टूट सकती है. मेरीकोम के साथ उनके निजी कोच छोटे लाल यादव और फिजियो भी जाएंगे.