राज्यस्पोर्ट्स

क्यों मयमोल रॉकी महिला फुटबॉल टीम कोच पद से हुई अलग, जाने वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : व्यक्तिगत कारणों से भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम की चार वर्ष तक कोच रही मयमोल रॉकी अपने पद से अलग हो गयी. उन्होंने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की वेबसाइट पर बातचीत में उनकी क्षमताओं पर विश्वास जताने के लिए महासंघ का शुक्रिया बोला.

उन्होंने बोला कि, इतने सालों तक मुझे पर और टीम पर विश्वास करने के लिए मैं अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं. उन्होंने बोला कि हमें जो शानदार सुविधाएं और सफलता मिलीं उसका श्रेय महासंघ, भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और ओडिशा सरकार से मिले समर्थन को जाता है.

भारत अगले वर्ष पहली बार एएफसी महिला एशियाई कप का आयोजन करेगा. मयमोल ने इस टूर्नामेंट के लिए भी टीम को शुभकामनाएं दीं.

एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने बोला कि, मयमोल रॉकी ने व्यक्तिगत कारणों से सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच के रूप में बने रहने में असमर्थता जाहिर की है. उन्होंने बोला कि भारतीय फुटबॉल में उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं. उनके भविष्य के कार्यों के लिए उन्हें हमारी शुभकामनाएं.

राष्ट्रीय टीम के साथ सहायक कोच के रूप में भूमिका निभाने के बाद मयमोल 2017 में टीम की मुख्य कोच बनी थी. उनकी निगरानी में टीम ने कई अंतरराष्ट्रीय सफलताएं हासिल की.

भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम ने नवंबर 2018 में पहली बार ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे दौर में जगह बनाकर इतिहास रचा था. टीम ने 2019 में एसएएफफ महिला चैंपियनशिप में खिताब जीतने के बाद नेपाल में आयोजित दक्षिण एशियाई खेलों में गोल्ड मैडल जीता था.

Related Articles

Back to top button