स्पोर्ट्स

ओलंपिक की मीडिया पार्टनर ने क्यों उठाई खेलों को रद्द की मांग, जाने वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में जुलाई में टोक्यो ओलंपिक की मुश्किल तब और बढ़ गयी जब टोक्यो ओलंपिक व पैरालंपिक खेलों के आधिकारिक मीडिया पार्टनर में से एक जापानी समाचार पत्र असाही शिंबुन ने सार्वजनिक सुरक्षा के लिए कोरोना संबंधी खतरों का हवाला दिया.

इसके साथ ही देश की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली पर दबाव का हवाला देते हुए जापान के पीएम योशीहिदे सुगा से ओलंपिक को कैंसिल करने की मांग की.

असाही शिंबुन की संपादकीय टीम के बयान के अनुसार हमारी मांग है कि पीएम योशीहिदे सुगा शांति और निष्पक्षता से स्थिति के आंकलन के साथ ओलंपिक और पैरालिंपिक खेलों की मेजबानी को रद्द करने का फैसला लें.

वैसे जापान में कुछ सर्वेक्षणों के अनुसार जापान के ज्यादातर लोग ओलंपिक रद्द करने के पक्ष में हैं. टोक्यो ओलंपिक का 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच आयोजन होना है.

वही पिछले हफ्ते ओलंपिक के समन्वयक आयोग के अध्यक्ष जॉन कोट्स ने बोला था कि जापान की राजधानी में आपातकाल घोषित होने पर भी टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी होगी. दरअसल जापान के ज्यादातर प्रान्तों में आपातकाल लागू है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button