स्पोर्ट्स

नाडा ने क्यों किया कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर को सस्पेंड, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने अस्थायी रूप से भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान अजय ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है. वे अपने आने-जाने और रहने की जगहों की जानकारी नहीं देने की वजह से सस्पेंड हुए है और भारत के पहले प्लेयर है जिन्हें इस तरह से सस्पेंड किया गया है.

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार प्लेयर्स को अपने रहने-सहने की पूरी जानकारी नाडा को देनी होती है. ऐसा नहीं करने पर उन पर कार्रवाई होती है. अजय कुमार 2016 में कबड्डी विश्वकप और 2014 में इंचियोन एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के मेंबर थे.

अजय ठाकुर को इस बारे में कई बार नोटिस भेजा गया था और 19 मार्च 2021 को एंटी डोपिंग नियमों के उल्लंघन की वजह से वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी के आर्टिकल 2.4 के तहत उन्हें नोटिस भेजा गया था.

ये आर्टिकल बोलता है कि 12 महीने की अवधि में तीन टेस्ट मिस करने या रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल में अपने बारे में जानकारी नहीं देने को एंटी डोपिंग नियमों का उल्लंघन माना जाता है.

इसके तहत दो वर्ष का प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है. नाडा के डायरेक्टर जनरल नवीन अग्रवाल के हवाले से एक अंग्रेजी अखबार ने लिखा कि रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल में शामिल प्लेयर्स से उनकी जानकारी देने को बोला जाता है ताकि बिना किसी पूर्व नोटिस के उनका टेस्ट किया जा सके.

कुछ प्लेयर ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें नोटिस दिया जाता है. अगर कोई प्लेयर 12 महीने में लगातार तीन बार जानकारी नहीं देता है तो इसे नियमों का उल्लंघन माना जाता है. हिमाचल प्रदेश के रहने वाले अजय ठाकुर को कबड्डी में कमाल के खेल के लिये अर्जुन अवार्ड के साथ पद्म श्री भी मिल चुका है.

करीब 15 वर्ष से कबड्डी खेल रहे अजय ने 2017 में एशियन कबड्डी चैंपियनशिप जीतने वाली भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी. 2016 में अहमदाबाद में हुए कबड्डी विश्वकप में अजय कुमार ने सबसे अधिक 68 रेड पॉइंट लिए थे. इसकी वजह से वो नंबर एक रेडर चुने गये.

प्रो कबड्डी लीग में भी अजय ठाकुर तीन अलग-अलग टीमों के लिये खेले हैं. 34 वर्षीय अजय ठाकुर फ़िलहाल हिमाचल प्रदेश पुलिस में डीएसपी हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button