स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में मैच में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं होने के चलते जापान की टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका पर भारी जुर्माना लगा था. इसी बीच खबर आ रही है कि इस टेनिस प्लेयर ने फ्रेंच ओपन टेनिस से नाम वापस ले लिया है.
ओसाका ने बोला कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं जाने के लिए 15,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगने के बाद वो फ्रेंच ओपन से हट रही हैं. उन्होंने बोला कि, मैं एक सार्वजनिक मंच पर बात करने में सहज नहीं हूं और मीडिया से बात करने से पहले मुझे घबराहट होती है.
Japanese tennis player Naomi Osaka says she is withdrawing from French Open after she was fined USD 15,000 for not going to press conference following first round win
"I'm not a natural public speaker and get huge waves of anxiety before I speak to the world's media," she says. pic.twitter.com/f4W4vx2Zef
— ANI (@ANI) May 31, 2021
ओसाका ने ट्वीट में लिखा, मुझे लगता है कि अब बाकी सभी प्लेयर अपना ध्यान खेल पर अच्छी तरह से लगा पाएंगे. मैं कभी भी एक बाधा नहीं बनना चाहती थी, लेकिन मैं ये स्वीकार करती हूं कि मेरी टाइमिंग सही नहीं थी और मै मैसेज और भी क्लियर तरीके से दे सकती थी.
ये भी पढ़े : नाओमी ओसाका पर क्यों लगा भारी जुर्माना, जानें वजह
सच ये है कि वर्ष 2018 में हुए यूएस ओपन से ही मानसिक तनाव से लड़ रही हूं, जिससे उबरने में मुझे काफी दिक्कत हो रही है. उन्होंने बोला कि पेरिस में मैं पहले से ही असुरक्षित और चिंतित महसूस कर रही थी, इसलिए मैंने सोचा कि अपनी भलाई के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस को छोड़ना ही बेहतर है.
— NaomiOsaka大坂なおみ (@naomiosaka) May 31, 2021
मैंने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था. रविवार को फ्रेंच ओपन की शुरुआती मैच में ओसाका रैंकिंग में 63वें स्थान पर काबिज पैट्रिसिया मारिया टिग को 6-4, 7-6 से मात देकर दूसरे दौर में पहुंची थी और अगले दौर में 102वें स्थान पर काबिज एना बोगडन के खिलाफ उन्हें खेलना था.
ओसाका को वादे के अनुसार, मैच के बाद कॉन्फ्रेंस में जाना था, लेकिन वो सवालों के जवाब देने के लिए नहीं आईं. फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट रेफरी द्वारा ओसाका पर 15,000 डॉलर का जुर्माना लगाते हुए बोला कि, अगर वो मीडिया दायित्वों से बचना जारी रखेंगी तो और कठोर दंड दिया जा सकता है.
1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos