राज्यस्पोर्ट्स

वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन से क्यों हटे नोवाक जोकोविच, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट (वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन) से विश्व के नंबर वन प्लेयर नोवाक जोकोविच हट गये हैं अब वो यूएस ओपन के दौरान ही कोर्ट पर दिखेंगे जहां वो करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने की कोशिश करेंगे. जोकोविच ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उन्हें आस्ट्रेलिया से लेकर टोक्यो तक के व्यस्त कार्यक्रम के बाद तरोताजा होने के लिये थोड़ा और समय चाहिए.

इस वर्ष ग्रैंडस्लैम में जोकोविच का रिकार्ड 21-0 है. उन्होंने फरवरी में हार्ड कोर्ट पर आस्ट्रेलियाई ओपन, जून में क्ले कोर्ट पर फ्रेंच ओपन और जुलाई में ग्रास कोर्ट पर विंबलडन का खिताब जीता था. रॉड लीवर के 1969 में एक वर्ष में चारों ग्रैंडस्लैम जीतने के बाद कोई भी पुरुष प्लेयर एक साल में पहले तीन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट नहीं जीत पाया था और जोकोविच के पास तो अब लीवर के रिकार्ड की बराबरी करने का मौका है.

विंबलडन के बाद जोकोविच ने एक सत्र में चारों ग्रैंडस्लैम और ओलंपिक गोल्ड हासिल करने के लक्ष्य के साथ टोक्यो ओलंपिक में भाग लिया था, लेकिन वो सेमीफाइनल में जर्मनी के अलेक्सांद्र जेवरेव और कांस्य पदक के मैच में स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा से हार गये थे और इस तरह से पदक जीतने में विफल रहे थे.

Related Articles

Back to top button