राज्यस्पोर्ट्स

क्यों पाक बल्लेबाज़ी कोच यूनिस खान ने दिया इस्तीफा, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले नवंबर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ी कोच बने यूनिस खान ने पद को छोड़ने का फैसला किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और यूनिस खान के बीच आपसी सहमति के बारे में पीसीबी के चीफ एक्जिक्यूटिव वसीम खान ने बोला कि यूनिस खान जैसे शख्स का पद छोड़ना दुखद है.

लगातार चर्चा के बाद पीसीबी और यूनिस खान इस फैसले के लिए राजी हुए हैं. पाकिस्तान पुरुष टीम के बल्लेबाज़ी कोच पर यूनिस खान के शॉर्ट टर्म में हम उनके योगदान के लिए उनको शुक्रिया बोलते हैं. हमें उम्मीद है कि वो युवा क्रिकेटरों की मदद के लिए पीसीबी के साथ रहेंगे.

पीसीबी और यूनिस खान ने इस मामले में कोई और बयान नहीं देने का फैसला किया है. वैसे यूनिस खान को दो वर्ष का कॉन्ट्रैक्ट मिला था और 2022 टी20 विश्व कप तक उन्हें पाक टीम के बल्लेबाज़ी कोच पर बने रहना था.

अब पाकिस्तान नेशनल टीम बिना बल्लेबाज़ी कोच के यूके दौरे के लिए रवाना होगी. वेस्टइंडीज दौरे पर पाकिस्तान टीम के साथ बैटिंग कोच के का फैसला बाद में होगा.

25 जून से 20 जुलाई के बीच पाकिस्तान की टीम यूके दौरे पर होगी, जहां टीम ग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी.

पाकिस्तान टीम का वेस्टइंडीज दौरा 21 जुलाई से 24 अगस्त के बीच होगा जहा वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैच और दो टेस्ट मैच होंगे.

Related Articles

Back to top button