राज्यस्पोर्ट्स

पीएम मोदी ने क्यों की महिला हॉकी टीम की तारीफ, जाने वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ कांस्य पदक मैच में 3-4 से हारने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम का पदक जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. ब्रिटेन ने एक टाइम मैच में 2-0 की बढ़त ली थी. भारतीय महिलाओं ने वापसी की और चार मिनट के अंदर तीन गोल करके 3-2 की बढ़त ली.

ब्रिटेन ने तीसरे क्वार्टर में वापसी की और उसने चौथे क्वार्टर में बढ़त ली. इसके बाद भारतीय टीम बराबरी नहीं कर सकी और वो इस हार के बाद कांस्य पदक नहीं जीत सकी. इस हार के बावजूद पीएम मोदी ने महिला हॉकी टीम की तारीफ की है. मोदी ने दो ट्वीट में भारतीय टीम की जमकर तारीफ की.

उन्होंने बोला कि टीम अपने बेस्ट प्रदर्शन से नई ऊंचाइयों को छू रही है. मोदी ने ट्वीट में लिखा, हम महिला हॉकी में पदक से चूक गए. ये टीम नए भारत को प्रतिबिंबित करती है जिसमें हम अपना बेस्ट प्रदर्शन करके नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. ओलंपिक में उनकी सफलता से कई युवा लड़कियों को हॉकी खेलने और उसमें अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी. इस टीम पर गर्व है.

पीएम ने आगे बोला कि, लोग ओलंपिक में हमारी महिला हॉकी टीम का प्रदर्शन हमेशा याद रखेंगे. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. टीम के हर सदस्य में साहस, कौशल और दृढ़ता है. भारत को इस टीम पर गर्व है. सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के प्रदर्शन और उसके जज्बे को सलाम किया जा रहा है. हर कोई प्लेयर्स और टीम का हौसलाआफजाई कर रहे हैं.

भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने लिखा है, आपने हॉकी इंडिया के पौधे को सींचा है, जो यकीनन फल देगा और आने वाला टाइम य हमारा है, हिंदुस्तान की बेटियों का है. आप खूब लड़ी हैं भारत की बेटियां.आप पर देश को नाज है और आपका पलकें बिछा कर स्वदेश में स्वागत है. पीएम मोदी ने ओलंपिक में कांस्य पदक मैच में ब्रिटेन से हारने वाली महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाया.

मैच के बाद प्रधानमंत्री ने पूरी टीम से मोबाइल पर बात की. इस दौरान सभी लड़कियां भावुक हुई और रोने लगीं. मोदी ने उनसे बोला कि रोना नहीं है, आपकी मेहनत से देश की हॉकी पुनर्जीवित किया है.

Related Articles

Back to top button