स्पोर्ट्स

मार्कस रशफोर्ड पर क्यों हो रही है नस्लवादी टिप्पणियां, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : गुरुवार को मैनचेस्टर यूनाईटेड के फारवर्ड मार्कस रशफोर्ड ने बोला कि यूरोपा लीग फाइनल में विल्लारीयाल के हाथों पेनल्टी शूटआउट में हारने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर कम से कम 70 नस्ली टिप्पणियां मिली. विल्लारीयाल ने फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में 11-10 से जीत हासिल करने के बाद अपनी पहली प्रमुख ट्राफी जीती.

रशफोर्ड ने मैच खत्म होने के 90 मिनट के अंदर ट्विटर पर लिखा, रे लिए सोशल मीडिया पर 70 नस्ली टिप्पणियां हो चुकी हैं. जो लोग मुझे पहले से भी बुरा महसूस करवाने के लिए काम कर रहे हैं, उनके प्रयास के लिए शुभकामनाएं.

रशफोर्ड ने बोला कि एक व्यक्ति ने उन्हें कई बंदरों की इमोजी भेजी. उस व्यक्ति ने अपना परिचय शिक्षक के रूप में दिया था. जनवरी में ब्रिटिश पुलिस ने अमेरिका के कई प्लेयर्स को लक्ष्य बनाकर सोशल मीडिया पर की गयी अभद्र टिप्पणियों की जांच की थी.

रशफोर्ड और उनके दो साथी प्लेयर्स ने बोला था कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. रशफोर्ड ने तब लिखा था कि हां, मैं अश्वेत हूं और मुझे इस पर गर्व है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button