स्पोर्ट्स

गूगल पर क्यों रवि शास्त्री की उम्र दिखा रही 120 साल, जानें पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने रवि शास्त्री की कोचिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर फिर से जीत हासिल की थी और इस बीच टीम इंडिया के प्रदर्शन के बाद ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो साझा हुआ था. जिसमें हेड कोच रवि शास्त्री पूरी टीम के सामने मोटिवेशनल स्पीच दे रहे थे.

फिलहाल भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है. दूसरी ओर चेन्नई टीम के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कोच शास्त्री से जुड़े इस घटना से सब हैरान रह गए थे.

दरअसल पांच फरवरी की शाम को गूगल पर हेड कोच रवि शास्त्री की उम्र तलाशने पर 120 निकली. इसका कारण विकीपीडिया में उनके जन्म के वर्ष में हुए बदलाव को बोला जा रहा है और रवि शास्त्री के विकीपीडिया में उनकी उम्र 120 वर्ष दिख रही है और हेड कोच शास्त्री की असली उम्र 58 वर्ष है और उनका जन्म 27 मई, 1962 को मुंबई में हुआ है. वो 11 जुलाई 2017 को भारतीय टीम के हेड कोच बने थे.

हेड कोच से पहले टीम डायरेक्टर रह चुके रवि शास्त्री में इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 टेस्ट और 150 मैच खेले हैं.इससे पहले वो कमेंटेटर भी थे और 2011 में आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में भी कमेंट्री की थी जिसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका को मात देकर 28 वर्ष बाद खिताब जीता था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button