राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक में क्यों नहीं खेलेगी सेरेना विलियम्स, जानें पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में सेरेना विलियम्स नहीं खेलेंगी. 23 बार की सिंगल ग्रैंड स्लेम चैंपियन सेरेना विलियम्स ने बोला कि इस टूर्नामेंट में अमेरिकी टीम के साथ नहीं होंगी.

39 वर्षीय सेरेना ने विंबलडन से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा किया और बोला कि, मैं वास्तव में ओलंपिक लिस्ट में नहीं हूं. इसलिए मुझे इसकी जानकारी नहीं है. अगर ऐसा है तो मुझे यहां नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़े : राफेल नडाल ने टोक्यो ओलंपिक खेलने पर दिया ये बयान

सेरेना टेनिस के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे सफल ओलंपियन है. जिसमें उनकी बहन वीनस ने सिंगल में एक और डबल्स में तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किया हैं.

सेरेना ने अमेरिका के लिए ओलंपिक खेलों में चार गोल्ड मैडल अपने नाम किया हैं, जिसमें 2012 लंदन ओलंपिक में सिंगल और डबल्स दोनों वर्ग का गोल्ड मैडल हैं.

वो 2000 में सिडनी और 2008 में बीजिंग ओलंपिक में डबल्स में गोल्ड जीत चुकी हैं. उन्होंने डबल्स के सभी गोल्ड बड़ी बहन वीनस विलियम्स के साथ जीते हैं.

इससे पहले राफेल नडाल ने भी ओलंपिक से नाम वापस लिया था. ओलंपिक का आगाज 23 जुलाई से टोक्यो में होगी. पिछले वर्ष कोरोना के चलते इस टूर्नामेंट को पोस्टपोन किया गया था.

Related Articles

Back to top button