रिटायरमेंट के ऐलान के दौरान शेन वॉटसन क्यों हुए भावुक
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स अपने निराशाजनक प्रदर्शन के चलते पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही. इसके बाद कप्तान धोनी ने एलान किया कि वो अगले साल भी चेन्नई के लिए खेलेंगे. हालांकि सीएसके से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर शेन वॉटसन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया हैं.
रविवार को अबुधाबी में चेन्नई के आखिर मैच के बाद एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार शेन वॉटसन साथी प्लेयर्स के सामने रिटायरमेंट के ऐलान के दौरान भावुक हो गए थे.अंग्रेजी अखबार की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वॉटसन ने चेन्नई के ड्रेसिंग रूम में बोला कि वे संन्यास लेने वाले है. उन्होंने बोला कि चेन्नई के लिए खेलना उनके लिए बड़े गर्व की बात थी.
सीएसके के एक अधिकारी के अनुसार उन्होंने हमेशा हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया है. रिपोर्ट के अनुसार वॉटसन को चेन्नई के सपोर्ट स्टाफ में जगह मिल सकती है. वॉटसन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद 2018 में सीएसके में जुड़े थे और 2018 फाइनल में उनके शतक से चेन्नई तीसरी बार आईपीएल विजेता बनी थी. इसके पहले वॉटसन राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेल चुके हैं. वॉटसन ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स के पहली बार आईपीएल विजेता बनने में अहम भूमिका भूमिका निभाई थी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।