स्पोर्ट्स

क्यों एक दिन बाद होगा शूटिंग वर्ल्डकप का फाइनल, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में पुरुष की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन का भारत के खिलाफ होने वाला फाइनल स्टार शूटर पीटर सिडी से जुड़े विवाद की वजह से हंगरी के हटने के चलते पोस्टपोन कर दिया गया.

42 वर्षीय सिडी पांच बार के ओलंपियन और पूर्व वर्ल्ड विजेता है. उन्होंने 2010 में म्यूनिख वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.

टूर्नामेंट से जुड़े एक सूत्र ने बोला कि हंगरी की टीम ने सिडी के खिलाफ बगावत कर दी है. वो नियमों का सहारा ले रहे है. ये हंगरी की निशानेबाजी टीम का अंदरूनी मामला है, जो पिछले चार-पांच वर्षो से चल रहा है.

पिछले एक वर्ष से ये मामला गरमाया है और पिछले वर्ष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी ये मुद्दा उठाया गया था. सूत्रों के मुताबिक, पूरा मसला सिडी के बाइपोड को लेकर है, जिसे वो अपने राइफल बैरल के अंत में जोड़ते हैं.

सिडी का बोलना है कि वो भार संतुलन के लिये दो पाया के स्टैंड का प्रयोग कर रहे थे, जो कि आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी संघ) के नियमों के अनुरूप है. टूर्नामेंट के दौरान इसकी तकनीकी तौर पर मंजूरी नहीं है, लेकिन पेनी और उनके अन्य साथियों ने इस पर आपत्ति दर्ज की.

उन्होंने बोला कि आईएसएसएफ के तकनीकी प्रतिनिधिमंडल के पास इसकी शिकायत हुई थी लेकिन उन्हें इसमें कुछ भी गलत नहीं लगा. बुधवार को क्वालीफाइंग दौर में नीरज कुमार, स्वप्निल कुसाले और चैन सिंह की भारतीय टीम ने 875 के स्कोर के साथ फाइनल में पहुंचे थे.

हंगरी के पेनी, पेकलर और सिडी दूसरे पायदान पर थे.अमेरिका के निकोलस मोवरर, टिमोथी शेरी और पैट्रिक सुंदरमन तीसरे पायदान पर रहे, वही चौथी टीम कीनिया ने शुरुआत ही नहीं की थी. भारत अब नौ गोल्ड, छह सिल्वर और पांच ब्रोन्ज मेडल समेत कुल 20 मेडल लेकर अंक तालिका में टॉप पर है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button