आईएसएल की मेजबानी से क्यों खुश है सौरव गांगुली
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन यूएई में हुआ था लेकिन देश की फुटबॉल की सबसे चर्चित लीग इस बार भारत में ही होगी. इसके सभी मैच गोवा में होंगे. इसके साथ ही भारत में फुटबॉल सीजन की शुरुआत होगी. इसके बाद उत्साहित बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि आईएसएल की सफल मेजबानी होगी तो देशभर में बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी को लेकर भय कम होगा.
गांगुली एटीके मोहन बागान फुटबॉल क्लब के सह मालिक भी है और गोवा में बायो सिक्योर बबल में होने वाली आईएसएल से उन्होंने अन्य खेलों को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद जताई. गांगुली के अनुसार संक्रमित होने से ज्यादा कोरोना का डर लोगों पर असर डाल रहा है. मैं वहां नहीं जाना चाहता, मैं लोगों के बीच नहीं जाना चाहता. ये असुरक्षित है, वो असुरक्षित है.
गांगुली ने आईएसएल के अधिकारिक हैंडल पर इंस्टाग्राम लाइव सीजन में बोला कि, लॉकडाउन के बाद भारत में पहली खेल टूर्नामेंट होगा. जिसकी जीवन को सामान्य रूप से पटरी पर वापस लाने के लिए जरुरी है. हमें अपनी जिंदगियों में सामान्य होने और भय को दूर करने की जरूरत है. बीसीसीआई अध्यक्ष ने हाल में यूएई में ‘बायो-बबल’ में आईपीएल की सफल मेजबानी की थी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।