राज्यस्पोर्ट्स

भारत के खिलाफ क्यों उतरेगी श्रीलंका की दूसरे दर्जे की टीम, जानें पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क : मेजबान श्रीलंका भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में दूसरे दर्जे की टीम को मैदान में उतार सकती है. वैसे शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय कोलंबो में है. भारत के खिलाफ दौरे के लिए श्रीलंका ने अब तक टीम की घोषणा नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट को इंग्लैंड में चल रही सीरीज के खत्म होने के बाद श्रीलंका के प्लेयर्स के स्वदेश लौटने का इंतजार है.

श्रीलंकाई प्लेयर्स ने अब तक बोर्ड के साथ अपने आधिकारिक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किए हैं, जिसका सिलेक्टर्स को इंतजार है. कुसल परेरा की अगुवाई वाली टीम यदि कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करती है तो वो श्रींलका क्रिकेट भारत के खिलाफ दूसरे दर्जे की टीम उतारेगा.

श्रीलंकाई अखबार डेली एफटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक एसएलसी के सिलेक्टर्स के अध्यक्ष प्रमोद विक्रमसिंघे ने पुष्टि की है कि कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करने वाले प्लेयर्स को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा. श्रीलंकाई क्रिकेट में 39 प्लेयर्स का पूल है. जिन प्लेयर्स ने साइन किए हैं, पहली पंसद के प्लेयर्स द्वारा कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करने की स्थिति में उनमें से प्लेयर्स को चुनकर दूसरे दर्जे की टीम बनाई जाएगी.

विक्रमसिंघे ने बोला कि ये प्लेयर वर्तमान में प्रैक्टिस कर रहे हैं और मैच खेल रहे हैं. हम भारत के खिलाफ सीरीज में उनके चयन पर विचार करेंगे. हमने अब तक भारत के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का चयन नहीं किया है. हम इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले अंतिम वनडे के बाद टीम का चयन करेंगे.

ये भी पढ़े : श्रीलंकाई प्लेयर्स सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर क्यों नहीं करेंगे हस्ताक्षर

Related Articles

Back to top button