क्यों विवादों में घिरा आईपीएल का 14 वां सीजन, जानें वजह
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 इस बार भारत में आयोजित होगा. हालांकि, आईपीएल की शुरुआत से पहले ही इसका 14वां सीजन विवादों में घिर गया है. तीन फ्रैंचाइजियों ने मेजबानी स्थल पर एतराज जताया है. वैसे खबर ये आ रही है कि लिखित में शिकायत भी दर्ज हो गयी है.
बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी से बोला है कि वो महीने के आखिरी तक मेजबानी स्थलों का ऐलान करेगा. फ्रेंचाइजी अगले सप्ताह की शुरुआत में एक औपचारिक बैठक की उम्मीद कर रहा हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोरोना में बीसीसीआई ने लीग मैचों के लिये पहले मुंबई-पुणे का चुना गया था.
वही प्लेऑफ के लिए अहमदाबाद का चुनाव हुआ था, लेकिन अब दो की बजाय पांच से छह शहरों में मेजबानी की चर्चा हो रही है. इस बारे में क्रिकबज में छपी खबर के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने मैचों के लिये चुने गये छह शहरों पर एतराज जताया है.
वही बीसीसीआई के सीईओ हेमंग अमीन से इस बारे में बातचीत शुरू हो गयी है. महाराष्ट्र सहित देश के कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों से बीसीसीआई ने अपने दूसरे प्लान पर काम शुरू कर दिया, जिसमें उसने चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली और बंगलूरू का नाम फाइनल किया है. कोरोना की ताजा स्थिति के मुताबिक, बाद में मुंबई का छठे मेजबानी स्थल के तौर पर चुनाव हुआ.
इससे उन तीन फ्रैंचाइजी को बुरा लगा जिनके स्थानीय मैदान पर इस वर्ष कोई मैच नहीं होंगे और सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में से किसी एक से जुड़े अधिकारी का बोलना है कि, इस व्यवस्था से ये तीन फ्रैंचाइजी बुरी तरह प्रभावित होगी.
टूर्नामेंट के प्लेऑफ तक वही टीम पहुंच पाती है, जो अपने घरेलू मैदान में शानदार प्रदर्शन करती है. ऐसे में आरसीबी, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस को अतिरिक्त फायदा होगा. या तो फिर सारे मैच किसी तटस्थ स्थान पर खेले जाये जिससे मुकाबले बराबरी का हो.
इस बीच हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भी आईपीएल 2021 के आयोजन के लिये पेशकश की है. संघ के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्वीट में लिखा, मैं केटी रामाराव की अपील का पुरजोर समर्थन करता हूं. हैदराबाद पूरी तरह बीसीसीआई के नियमों और दिशा-निर्देशों के अनुसार, बायो-सिक्योर बबल में आईपीएल का आयोजन कराने में सक्षम है.
दरअसल दिन की शुरुआत में तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने बीसीसीआई और आईपीएल के अधिकारियों से हैदराबाद को मेजबानी स्थल के रूप में शामिल करने की अपील की थी. राव ने भी ट्वीट में लिखा था, हमारे नियमों के चलते कोरोना के मामले हैदराबाद में देश के अन्य मेट्रो शहरों के मुकाबले कम है. हम विश्वास दिलाते हैं कि आईपीएल के मैचों के दौरान सरकार हर संभव मदद करेगी.
वही बीसीसीआई ने इन टीमों को समझाने की कोशिश की महामारी के हालात में मैच में सभी आठ फ्रैंचाइजी के शहरों में करवाना असंभव है. बोर्ड की तरफ से यूएई में हुए बीते सीजन का भी उदाहरण दिया लेकिन इन फ्रेंचाइजी ने तर्क दिया है कि यूएई के मैदान हर टीम के लिए नए थे. सभी टीमों ने कुछ-एक मैच ही अपने तथाकथित होम ग्राउंड पर खेले.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos