राज्यस्पोर्ट्स

क्यों आइसोलेट हुई पूरी ऑस्ट्रेलियाई एथलेटिक्स टीम, ये एथलीट कोरोना की चपेट में

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में अमेरिका के पॉल वॉल्टर सैम केंड्रिक्स के कोरोना की चपेट में आने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी एथलेटिक्स टीम आइसोलेशन में है. एथलेटिक्स ऑस्ट्रेलिया ने कंफर्म करते हुए बोला कि केंड्रिक्स कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद ओलंपिक से बाहर हो गए हैं.

एथलेटिक्स ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में बोला कि, टोक्यो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया की ट्रैक एंड फील्ड टीम के मेंबर एहतियात के तौर पर अपने अपने कमरों में आइसोलेशन में हैं क्योंकि अमेरिकी एथलेटिक्स टीम का एक मेंबर कोरोना पॉजिटिव निकला है. ऑस्ट्रेलियाई ट्रैक और फील्ड टीम का मेंबर ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक टीम प्रोटोकॉल के अनुरूप टेस्ट से गुजर रहे हैं.

हालांकि बयान में इस बारे में जानकारी नहीं दी गयी है कि कितने एथलीट आइसोलेशन में हैं. हालांकि, सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने बताया है कि पूरी 63 सदस्यीय टीम को आइसोलेशन में जाने को बोला गया है. इससे पहले, अमेरिका की ओलंपिक और पैरालंपिक समिति ने ट्विटर पर बोला कि, हमें ये बताते हुए दुख हो रहा है कि सैम केंड्रिक्स कोरोना पॉजिटिव निकले हैं और अब वो टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेंगे.

केंड्रिक्स ने 2016 रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था और इसके बाद अगली दो विश्व चैंपियनशिप में वो ख़िताब जीतने में कामयाब रहे थे. टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने गुरूवार को बोला कि कोरोना के 24 नये मामले सामने आए हैं, जिसमें तीन खिलाड़ी भी हैं और ये अभी तक का बड़ा आंकड़ा है.

इससे खेलों से जुड़े कोरोना मामलों की संख्या बढकर 193 हुई. 24 मामलों में से छह खेलों से जुड़े स्टाफ के और 15 ठेकेदारों के हैं, वही तीन प्लेयर हैं.

Related Articles

Back to top button