स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबलों का आयोजन यूएई में होगा जिसकी फ्रेंचाइजी तैयारी कर रही हैं. इसी कड़ी में 6 जुलाई को फ्रेंचाइजियों के अधिकारी यूएई जाएंगे.
यहां कोरोना प्रोटोकॉल, होटल की बुकिंग के अलावा अन्य दूसरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जायेगा. आईपीएल के बचे हुए मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में प्रस्तावित हैं.
हालांकि बीसीसीआई ने इसका कोई शेड्यूल नहीं जारी किया. एक समाचार एजेंसी को एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बोला कि यूएई जाना अभी जरूरी है क्योंकि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार स्थिति थोड़ी अलग है.
इस बार स्टेडियम में दर्शकों को एंट्री हो सकती है. इसके लिए यूएई की सीमाएं खोली जाएंगी. ऐसे में होटल में बल्क बुकिंग में परेशानी हो सकती है और बायो-बबल तैयार करना भी चुनौतीपूर्ण होगा.
एक अन्य अधिकारी ने बोला कि हमने बीसीसीआई से पहले यात्रा करने के लिए संपर्क किया था. लेकिन मंजूरी मिलने में टाइम लगेगा. पिछली बार यूएई में टीमों के रहने का अच्छा इंतजाम था. लेकिन हम इस बार चीजों को और बेहतर बनाने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं.
एक अन्य फ्रेंचाइज़ी के अधिकारी ने पुष्टि की कि वो इस वर्ष आईपीएल के लिए टीम होटल बदलना चाहते हैं. अगर हमें अच्छी डील मिलती है, तो हम अगस्त तक का इंतजार करने की बजाए होटल अभी से ही बुक करना चाहेंगे.
ये इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आपको होटल के कर्मचारियों, ट्रैवलिंग स्टाफ में शामिल लोगों की बायो-बबल में एंट्री से पहले कोरोना जांच होगी. इसलिए हम जितनी जल्दी होटल तय करेंगे, उतनी जल्दी बाकी इंतजाम होंगे.
आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैच 19 सितंबर से यूएई में होंगे और फाइनल 15 अक्टूबर को होगा. इसके बाद टी20 विश्व कप खेला जाएगा. ऐसे में फ्रेंचाइजी विदेशी प्लेयर्स को उपलब्धता को लेकर भी परेशान हैं.
दरअसल इंग्लैंड के अलावा कई देशों के प्लेयर पहले ही आईपीएल के बाकी बचे सीजन में नहीं खेलने की बात बोल चुके हैं. बताते चले कि कुछ प्लेयर्स के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद 4 मई को आईपीएल को निलंबित किया गया था.
वही बीसीसीआई और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से चर्चा के बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग का शेड्यूल बदल गया है. पहले सीपीएल 28 अगस्त से 19 सितंबर के बीच होना था. अब सीपीएल 26 अगस्त से शुरू होगा और आईपीएल के प्रस्तावित शेड्यूल से तीन दिन पहले खत्म हो जाएगा.