इटली की तैराकी टीम की तैयारियों पर क्यों लगी रोक
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में जारी है. कोरोना का प्रभाव खेलों पर भी देखने को मिला है. कोरोना की मार खेलों पर पड़ी है. कोरोना के चलते खेल स्टेडियम खाली पड़े है दूसरी ओर प्लेयर भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. अगस्त माह में भारतीय हॉकी प्लेयर कोरोना संक्रमित हुए थे.
फिर कई दूसरे खेलों के प्लेयर भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि इटली की तैराकी टीम की टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों पर रोक दिया गया है 10 और तैराक कोरोना संक्रमित हुए हैं. सिमोना और गैब्रिएल के अलावा फेडेरिको बुरदिसो, मार्टिना रिता केरामिग्नोली, मार्को डि तुलियो, स्टीफानो डि कोला, सारा गेइली, एडवर्डो जियोर्गेटी, मातियो लेमबर्टी, एलेसियो प्रोइटी कोलोना, सिमोन साबियोनी और एलिस मिजाऊ कोरोना संक्रमित हुए हैं.
इतालवी तैराकी महासंघ ने मंगलवार को जारी बयान में बोला और बताया कि लिविग्नो में ऊंचाई पर बने वाले ट्रेनिंग कैंप जो प्लेयर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनमें विश्व चैंपियन सिमोना क्वाडेरेला और गैब्रिएल देती मौजूद है. बताते चले कि कैंप 11 से शुरू होना था लेकिन अब इस पर रोक लगी दी गयी है और प्लेयर्स को क्वारंटाइन में रखा जाएगा.