स्पोर्ट्स

वनडे सीरीज में रोहित सहित इन दो प्लेयर्स को क्यों मिलेगा आराम

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे इंटरनेशनल मैच की सीरीज 23 मार्च से खेली जाएगी. फ़िलहाल दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

वही टी-20 सीरीज के लिये घोषित भारतीय टीम में राहुल तेवतिया, सूर्यकुमार यादव जैसे नए प्लेयर्स है और कहा जा रहा है कि वनडे सीरीज के लिये रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत को रेस्ट मिल सकता है.

इस बारे में बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे 23 मार्च को पुणे में होगा लेकिन रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में उन्हें वनडे सीरीज में रेस्ट आराम मिल सकता है. ये तीनों प्लेयर्स इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया में हैं.

टीमों के बीच टी-20 सीरीज के सभी टी-20 अहमदाबाद में होंगे. वैसे चौथा और आखिरी टेस्ट भारतीय टीम ड्रॉ या जीत लिया तो भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाएगा और इंग्लैंड अंतिम टेस्ट में जीता है तो भारत टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो जाएगा.

भारत इंग्लैंड टी-20 सीरीज (अहमदाबाद)

12 मार्च (भारत इंग्लैंड पहला टी-20)
14 मार्च (भारत इंग्लैंड दूसरा टी-20)
16 मार्च (भारत इंग्लैंड तीसरा टी-20)
18 मार्च (भारत इंग्लैंड चौथा टी-20)
20 मार्च (भारत इंग्लैंड पांचवां टी20)

भारत इंग्लैंड वनडे सीरीज (पुणे)

23 मार्च (भारत इंग्लैंड पहला वनडे डे-नाईट)
26 मार्च (भारत इंग्लैंड दूसरा वनडे डे-नाईट)
28 मार्च (भारत इंग्लैंड तीसरा वनडे डे-नाईट)

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button