आखिर श्रेयस अय्यर की बचपन की ये फोटो क्यों हो रही वायरल


स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स का अभी तक प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम इस समय अंक तालिका में टॉप पर है. इसमें दिल्ली कप्तान श्रेयस अय्यर की अच्छी कप्तानी के साथ उनकी अच्छी बल्लेबाजी की भूमिका रही है. इस बीच श्रेयस ने अपने बचपन की एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की जो जमकर वायरल हो रही है.
श्रेयस की इस फोटो पर गौर करें तो उसमे वो वैसा ही शॉट मारते दिख रहे है जैसा शॉट वो आज के टाइम में मारते हैं. उन्होंने इस फोटो में बिना कपड़ों के साझा स्ट्रेट ड्राइव पोज दिया हैं तो दूसरी ओर फोटो में आज जैसा पोज दे रहे है.
वैसे आईपीएल में दिल्ली ने 10 में 7 मैच जीते है और टीम ने तीसरी बार टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है. इससे पहले 2012 में टीम 11 मैच जीतकर 22 अंक के साथ प्लेऑफ में गयी थी. वही 2009 में टीम 10 मैच जीतकर टॉप पर रहते हुए हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी.
बहरहाल श्रेयस अय्यर ने अपनी इस ट्विटर पर चल रहे ट्रेंड में एंट्री ली है. बताते चले कि ट्विटर पर हाल ही में एक ट्रेंड चला है जिसमें एक हालिया और एक पुरानी फोटो को साझा कर लोग इससे जुड़ी बातें साझा करते हैं.