राज्यस्पोर्ट्स

छह लोग सहित जॉर्जिया के दो सिल्वर मेडलिस्ट की ओलंपिक से क्यों हुई छुट्टी

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में टोक्यो ओलंपिक से जॉर्जिया के दो सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी सहित छह लोगों की छुट्टी कर दी गयी. वैसे जापान में कोरोना का कहर जारी है और टोक्यो के पास वाले शहरों में आपातकाल है. इस बीच ओलंपिक के आगाज के बाद से 10 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं. शनिवार को ओलंपिक गांव में 21 लोग इस वायरस से पॉजिटिव मिले थे.

खेलों के मुख्य कार्यकारी तोशिरो मूतो ने बोला कि जॉर्जिया के दो जूडो प्लेयर बाहर घूमने चले गए जो ओलंपिक में स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल संबंधी प्लेबुक का उल्लंघन है. वाजा एम और लाशा एस को मंगलवार को उनकी प्रतिस्पर्धा खत्म होने के बाद टोक्यो टावर के पास देखा गया. वैसे जॉर्जिया दूतावास ने इसके लिए माफी मांगी है.

बाकी चार में ब्रिटेन और अमेरिका के ठेकेदार भी हैं जो ओलंपिक शुरू होने से पहले कथित तौर पर कोकीन के सेवन के दोषी पाए गए हैं. वैसे अब ओलंपिक में अब तक कोरोना के कुल 241 मामले निकल चुके हैं. टोक्यो में पहले ही कोरोना आपातकाल लगा हुआ है जिसे अगस्त के आखिरी तक बढ़ाया गया जो ओलंपिक के बाद तक और 24 अगस्त से खेले जाने वाले पैराओलंपिक तक रहेगा.

Related Articles

Back to top button