यूपी टीम में क्यों होंगे सात रिज़र्व प्लेयर्स सहित दो विकेटकीपर
स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी 10 जनवरी से बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट का आगाज सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट से होगा. इस लीग के लिए शुक्रवार को चयनित यूपी टीम में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना को भी जगह मिली है. इसमें कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर सात रिज़र्व प्लेयर्स के साथ दो विकेटकीपर भी रहेंगे.
वही आईपीएल में चोटिल हुए भुवनेश्वर इस लीग से मैदान पर वापसी करेंगे. इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा में वापसी करने वाले सुरेश रैना भी लंबे टाइम बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे.
यूपी का पहला मैच 10 जनवरी को पंजाब के साथ बेंगलुरु में खेला जाएगा. आईपीएल में चोटिल होने की वजह से भुवी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये टीम में जगह नहीं लगी थी. इस बार टीम के कप्तान प्रियम गर्ग जबकि करन शर्मा उपकप्तान होंगे. कोच के रूप ज्ञानेंद्र पांडेय एक बार फिर टीम में आये है
यूपी टीम :
प्रियम गर्ग (कप्तान), करन शर्मा (उपकप्तान), सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह, माधव कौशिक, समर्थ सिंह, शुभम चौबे, ध्रुव चंद जुरेल (विकेट कीपर), आर्यन जुयाल (विकेट कीपर), अंकित राजपूत, मोहसिन खान, शिवम मावी, शिवा सिंह और शानू सैनी.
रिजर्व : आकिब खान,समीर चौधरी,मोहित जंगरा,हरदीप सिंह,अभिषेक गोस्वामी,नलिन मिश्रा और पूर्णांक त्यागी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।