बास्केटबाल प्लेयर सतनाम सिंह पर क्यों लगा दो साल का बैन
स्पोर्ट्स डेस्क : नाडा के हियरिंग पैनल ने एनबीए में खेलने वाले पहले भारतीय प्लेयर सतनाम सिंह पर दो वर्ष का बैन लगा दिया है. इस मामले में बास्केटबाल प्लेयर सतनाम सिंह ने 19 नवंबर 2019 को डोप में फंसने के बाद सतनाम अस्थाई बैन लिया था. जिसकी वजह से उनका प्रतिबंध उसी टाइम से अगले दो साल तक रहेगा.
सतनाम सिंह पैनल के समक्ष अपने ऊपर लगे डोपिंग के आरोपों को नहीं नकार सके जिससे उन पर बैन लग गया और इस दौरान सतनाम किसी भी राष्ट्रीय या इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे. दक्षिण एशियाई खेलों की तैयारियों के लिए बंगलूरू में लगे कैंप के दौरान बीते साल सतनाम का मूत्र सैंपल लिया गया था और वो वाडा की सूची में स्पेसीफाइड सब्सटेंस हिगेनामाइन (बीटा टू एगोनिस्ट) के लिये पॉजिटिव रिजल्ट रहा.
हालांकि सतनाम का तर्क था कि उन्होंने कोई भी बैन दवा का सेवन जानबूझकर नहीं ली थी उन्होंने जो फूड सप्लीमेंट लिया था. उसकी वेबसाइट पर भी देखा था कि इसमें कोई प्रतिबंधित दवा तो नहीं है और सप्लीमेंट मे बैन दवा के बारे में उन्हें पता नहीं था.
सतनाम भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी खेल चुके हैं. एनबीए में सतनाम 2015 में डलास मेवरिक्स से खेले थे और फिर वो डी लीग की टीम टेक्सास लेजेंड्स से खेलने लगे आयर 2018 में कनाडा की लीग में खेलने वाले पहले भारतीय बन गए और यहाँ उन्होंने सेंट जॉन टीम से खेला था.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।