स्पोर्ट्स डेस्क : निजी कारणों की वजह से जिम्बाब्वे दौरे से बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम हट गये हैं. जिम्बाब्वे दौरे पर गई बांग्लादेश टीम ने एकमात्र टेस्ट में जिम्बाब्वे को 220 रनों से मात दी और अब टीम 16 जुलाई से व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी. मुशफिकुर पारिवारिक कारणों से इस दौरे से हटे हैं. अब वो लिमिटेड ओवरों की सीरीज में टीम में नहीं होंगे.
विकेटकीपर बल्लेबाज जल्द ही स्वदेश लौट जाएंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कंफर्म करते हुए बोला कि, मुशफिकुर रहीम पारिवारिक कारणों से जिम्बाब्वे दौरे के बाकी बचे मैचों से बाहर हुए हैं. वो अब हरारे जाएंगे और ढाका के लिए रवाना होंगे. मुशफिकुर आगामी तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे.
बीसीबी मुशफिकुर के पारिवारिक और निजी मामलों का सम्मान करता है. जिम्बाब्वे दौरे से बाहर होने के बाद मुशफिकुकर ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाली सीरीज में भी तय नहीं लग रहा है. हालांकि सीरीज पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन 15 जुलाई को हटेगा और 23 जुलाई से दोबारा से लागू होगा.
ये भी पढ़े : महमूदुल्लाह की पारी से बांग्लादेश ने जीता एकमात्र टेस्ट, जिम्बाब्वे हारा
Full report by @a_atifazam 👇 #ZIMvBANhttps://t.co/XiEWwBKnCo
— Cricbuzz (@cricbuzz) July 14, 2021