राज्यस्पोर्ट्स

क्यों टेनिस टीम के फिजियो की सेवाओं का उपयोग करेगी कुश्ती टीम , जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : पहलवानों की हेल्प के लिए फिजियो को टोक्यो में रहने देने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने राष्ट्रीय टेनिस महासंघ से अनुरोध किया है. वैसे भारतीय पुरुष कुश्ती टीम एक फिजियो बृजेश कुमार के साथ टोक्यो में है पर उनका एक्रिडिटेशन अभ्यास एरीना तक है. उन्हें कुश्ती के मुख्य स्थल में एंट्री की मंजूरी नहीं है.

पहले की खबरों के मुताबिक, तीरंदाजी टीम के फिजियो चिन्मय श्रीरंग भिडे को तीरंदाजों का अभियान खत्म होने के बाद रुकने के लिए बोला जाता लेकिन आईओए ने दुबे की सेवाएं लेने का फैसला किया. सूत्र ने बोला कि, हां, आईओए ने अखिल भारतीय टेनिस संघ को लिखकर दुबे को रुकने का अनुरोध किया.

उन्हें शनिवार को टोक्यो से रवाना होना था, अब वो बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और रवि दहिया के साथ होंगे. उन्होंने बोला कि, दुबे की मुख्य स्टेडियम में है इसलिए वो पहलवानों की मदद करेंगे. वैसे भारतीय टेनिस खिलाड़ी ड्रॉ में अधिक आगे नहीं जा सके थे.

भारतीय कुश्ती दल अपना अभियान मंगलवार से शुरू करेगा जिसमें सोनम मलिक महिला 62 किग्रा स्पर्धा के लिए मैट पर उतरेंगी. वही भारतीय पहलवानों के विदेशी कोच सोमवार को टोक्यो पहुंचेंगे.

Related Articles

Back to top button