WI कप्तान सैमी को भरोसा सबकुछ कर पाए तो बनेंगे विश्वविजेता
एजेन्सी/वेस्टइंडीज के कप्तान डैरेन सैमी का कहना है कि वो रविवार तीन अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले होने वाले वर्ल्ड टी20 के फाइनल तक ‘अंडरडॉग्स’ बने रह कर ही फाइनल जीतना चाहते हैं.
खुद को बाइबल का डेवि़ड मानते हैं सैमी
सैमी ने कहा है कि वह चाहते हैं कि उनकी टीम बाइबल के चरित्र डेविड की तरह बनी रहे, जिसने राक्षस गोलिआथ को मारा था. सैमी ने मैच से पहले कहा, ‘हम हमेशा डेविड की तरह बने रहना चाहते हैं. वह एक विजेता था लेकिन फिर भी लोग उसे कुछ नहीं समझते थे. हम डेविड की तरह ही खेलना चाहते हैं. अगर हम सबकुछ कर पाए तो हम वर्ल्ड कप जीतेंगे.’
विस्फोटक है हमारी टीम
सैमी ने कहा कि उनकी टीम की बल्लेबाजी काफी खतरनाक है और वह काफी विस्फोटक साबित हो सकती है. सैमी ने कहा, ‘शुरू से ही हम बाउंड्री लगाने वाली टीम रहे हैं. हम जानते हैं कि हमारी टीम में लेंडल सिमंस और जॉनसन चार्ल्स जैसे बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ी हैं. हमारे लिए यह टूर्नामेंट का अंतिम कदम हैं. हमारा ध्यान इंग्लैंड पर भी है और हमारे ऊपर भी है. अगर हम वह करने में सफल रहे जिसके लिए हम जाने जाते हैं तो हम इस प्रारूप में विस्फोटक साबित हो सकते हैं.’
पिच कोई मायने नहीं रखती
सैमी ने कहा कि वह पिच पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘यह 22 गज की बात है. मैंने अभी तक पिच नहीं देखी, लेकिन यह मायने नहीं रखता.’ वेस्टइंडीज के वर्ल्ड टी20 में आने से पहले टीम के साथ काफी समस्याएं थीं. कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने अनुबंध विवाद के कारण टीम से नाम वापस ले लिया था. सैमी ने इस पर कहा, ‘यह काफी मुश्किल सफर रहा है. टूर्नामेंट से पहले काफी कुछ हुआ. मेरा मानना है कि हर चीज के होने का कोई ना कोई कारण होता है. वर्ल्ड टी20 से पहले जो हुआ उससे टीम करीब आई. यह हमारे खिलाफ सभी की लड़ाई के जैसा था.’
अच्छी टीम है इंग्लैंड
सैमी ने इंग्लैंड के बारे में कहा, ‘इंग्लैंड काफी अच्छी टीम है. हमने उन्हें ग्रुप दौर में हरा दिया था लेकिन उन्होंने अच्छी क्रिकेट खेली थी. इसलिए वह फाइनल में हैं.’ उन्होंने कहा कि फाइनल में अच्छा मुकाबला होगा. सैमी ने कहा, ‘हम वही करेंगे जो करते आ रहे हैं. उनके पास कई मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं. हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते. उनके लिए पहला काम हमें बाउंड्री लगाने से रोकना होगा. हम अपने आप को ही हरा सकते हैं. अगर हम अच्छा खेलते हैं तो हमें कोई नहीं हरा सकता.’