टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

पत्नी को नहीं मिला न्याय तो शख्स ने सुप्रीम कोर्ट में निगला जहर, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। हरियाणा के पलवल जिले के एक व्यक्ति ने कोर्ट परिसर में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पीड़ित की पत्नी के साथ दुष्कर्म हुआ था, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली थी। पीड़ित अपनी पत्नी के लिए न्याय की गुहार लगा रहा था, लेकिन जब उसे कोई उम्मीद नजर नहीं आई, तो उसने यह कदम उठाया।

घटना के बाद पीड़ित को तुरंत आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़ित के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी पत्नी के साथ हुए दुष्कर्म और पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी न किए जाने का जिक्र किया है।

पीड़ित ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी पत्नी के साथ औरंगाबाद निवासी एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था, जिससे तंग आकर उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली। यह मामला पिछले साल 27 अप्रैल को कैंप थाना पलवल में दर्ज हुआ था।

पीड़ित का कहना है कि वह इस मामले में गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस अधिकारियों से गुहार लगा रहा था, लेकिन किसी ने भी उसकी बात नहीं सुनी। इससे आहत होकर उसने सुप्रीम कोर्ट में जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुसाइड नोट में लिखे गए आरोपों की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Back to top button