पत्नी ने नहीं खोला दरवाजा तो पति ने खुद को लगा ली आग, तलाक के पक्ष में नहीं था शख्स
बेंगलुरु: बेंगलुरु में पारिवारिक कलह के कारण कैब चालक ने अपनी पत्नी के घर के बाहर केरोसिन छिड़क कर कथित रूप से खुद पर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान तुमकुरु निवासी मंजूनाथ (39) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह घटना बृहस्पतिवार रात ज्ञानभारती थाना क्षेत्र अंतर्गत एक इलाके में हुई।
तलाक के पक्ष में नहीं था शख्स
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि मंजूनाथ और उनकी पत्नी नयना राज के बीच विवाद था, जिसके कारण वे 2023 से अलग रह रहे थे। नयना मेकअप आर्टिस्ट है और उसने अदालत में मामला दायर किया था। हालांकि, मंजूनाथ तलाक के पक्ष में नहीं था और वह नियमित रूप से पत्नी के आवासीय ‘अपार्टमेंट’ में आता था। मंजूनाथ पत्नी से निवेदन करता था कि वह उसके साथ शांति से रहेगा और जब भी वह पत्नी के पास आता तो उसे इस बात के लिए मनाने का प्रयास करता था कि वह तलाक न दे।
पुलिस का बयान
पश्चिम बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त एस गिरीश ने बताया कि मंजूनाथ बृहस्पतिवार को अपनी पत्नी के घर गया लेकिन उसने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर वह रात 11 बजे उसके घर फिर से लौटा और कथित तौर पर केरोसिन डालकर उसने खुद को आग लगा ली, जिससे पत्नी के ‘अपार्टमेंट’ के सामने ही उसकी मौत हो गई।
2016 में की थी शादी
पुलिस के मुताबिक, मंजूनाथ नयना से प्रेम करता था और परिवार की मर्जी के खिलाफ 2016 में उसने धर्मस्थल पर उससे शादी कर ली थी। तब से वे विमलेश्वर कृपा, ज्ञानभारती एनजीईएफ लेआउट में रह रहे थे। उनका नौ वर्ष का एक बेटा भी है जो चौथी कक्षा में पढ़ता है। पुलिस ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया गया है।