टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पत्नी निकली किन्नर, कुछ कहने पर करती थी मारपीट, पति ने उठाया खौफनाक कदम

शादी के बाद पत्नी किन्नर निकली। अक्सर पति और अन्य ससुरालियों को पीटती थी। वर पक्ष ने पत्नी की छोटी बहन यानी शख्स की साली से शादी करने को कहा। आरोप है कि मायके पक्ष ने साली के बालिग़ होने पर साली से शादी कराने का वादा भी कर दिया, लेकिन साली के बालिग़ होने पर जब इस वादे की याद दिलाई गई तो पत्नी और अन्य ससुरालियों ने मारपीट कर दी। इससे तंग आये पति ने खौफनाक कदम उठाते हुए सुसाइड कर ली। इससे पहले पति ने फेसबुक पर सुसाइड नोट लिखकर पोस्ट कर दिया। इसमें पति ने सुसाइड करने की वजह भी लिखीं।

मामला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का है। इटावा के चकरनगर के गाँव पिपरौली गढ़िया के रहने वाले 25 साल के भूपेंद्र की शादी चार साल पहले हुई थी। भूपेंद्र की शादी मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गाँव रुतवा मोह की रहने वाली मूर्ती के साथ हुई। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराली आरोप लगाने लगे कि पत्नी किन्नर है। पति का आरोप था कि शादी के कुछ दिन तक सब ठीक चला। उसने पत्नी का नाम सीने पर गुदवा लिया, लेकिन कुछ समय बाद ही पत्नी उसके साथ मारपीट करने लगी। वह उसकी बहुत पिटाई करती थी। किन्नर बहु के चलते मायके पक्ष ने अपनी छोटी बेटी से भूपेंद्र की शादी करने का वादा भी कर दिया।

भूपेंद्र पत्नी को लेकर गुजरात चला गया। वह कुछ दिन पहले ही वापस लौटा था और पत्नी के मायके गया। यहाँ मायके पक्ष के लोगों को साली से शादी कराने का वादा याद दिलाया। आरोप है कि इसे लेकर पत्नी और मायके पक्ष के दूसरे लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। और तीन दिन तक पीटते रहे। पत्नी ने भी पिटाई की। बहुत मुश्किल से छोड़ा। अपने घर आया भूपेंद्र इतना दुखी हुआ कि कमरे में फांसी लगा ली। जब परिजनों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि सुसाइड से पहले भूपेंद्र ने सीने पर गुदवाये अपने पत्नी के नाम को चाकू से मिटाने की कोशिश भी की। भूपेंद्र ने इससे पहले फेसबुक पर सुसाइड नोट भी लिखा।

भूपेंद्र ने लिखा कि मेरी मम्मी और मेरे पापा की कोई गलती नहीं है। मेरी अपनी औरत की वजह से मर रहा हूँ। मेरी औरत ने मुझे मारा। इस मामले में मेरी औरत को ही फंसाया जाये। पुलिस को ये सुसाइड नोट भूपेंद्र के फेसबुक पेज पर मिला। चकरनगर पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button