रिहायशी इलाके में घुसा जंगली जानवर, लोगों में मची भगदड़
बटाला : दोपहर को कादियां में रजादा रोड पर स्थित गांव भगतपुरा रब्बावाला कैंप के छप्पड़ में अचानक एक हिरण के गिरने की खबर मिली है। वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि दोपहर के समय एक हिरण को कुत्तों द्वारा पीछा करते देखा गया और हिरण अपनी जान बचाने के लिए छप्पड़ में घुस गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना श्री हरगोबिंदपुर सब डिवीजन के डी.एस.पी राजेश कुमार कक्कड़ को फोन पर दी, जिस पर उन्होंने तुरंत वन्य जीव विभाग गुरदासपुर को सूचित किया। इसी बीच छप्पड़ के किनारे मौजूद कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हिरण को बाहर खींच लिया और जैसे ही हिरण तालाब से बाहर निकला तो वह अपनी तेज गति से खेतों की ओर भाग गया।
गौरतलब है कि हिरण से किसी भी जानवर या इंसान को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाता है. वहीं यह वन्य प्राणी विभाग के श्री हरगोबिंदपुर इंचार्ज गार्ड अमरबीर सिंह पन्नू ने कहा कि यह हिरण जानवर किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है और यह अक्सर नहर के किनार से गांवों में प्रवेश करता है और लोगों को पता होना चाहिए कि यदि भविष्य ऐसा हिरण कहीं मिलता है तो इसे मारा न जाए व तुरंत पकड़कर जंगलों में छोड़ दिया जाए या फिर विभाग को तुरंत सूचना दी जाए ताकि विभाग समय पर पहुंचकर इन जंगली जानवरों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर ले जा सके।