स्पोर्ट्स

‘एक बार फिर भारत को T20 WC में हराएंगे’, पाकिस्तानी मुख्य चयनकर्ता का बड़ा बयान

नई दिल्ली: अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) खेला जाने वाला है। इस टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) का आमना सामना होने वाला है। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा की है। वहीं, भारत भी अपनी टीम के साथ पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान होने के बाद पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम (Mohammad Wasim) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि, टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान एक बार फिर भारत को हराएगा। मुहम्मद वसीम (Muhammad Wasim) ने कहा कि, ‘हमारे परिणाम अच्छे आ रहे हैं। हमने हाल ही में एशिया कप 2022 में भारत को हराया है। वहीं, पिछले साल भी टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराया है। इससे हमें विश्वास आया है।

वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम हमें जीता सकती है और उम्मीद है कि इस साल के वर्ल्ड कप में टीम इससे बढ़कर खुशियां देगी।’ मुख्य चयनकर्ता ने शोएब मलिक को टीम में शामिल न करने पर कहा, ‘टीम का चयन कंडीशन देखते हुए किया गया। आंकड़ों की तुलना करने पर समझ आ जाएगा कि ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने की संभावना किसकी अधिक है।’

पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदरी अली, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, शान मसूद, उस्मान कादिर

Related Articles

Back to top button