उत्तर प्रदेशबलरामपुरराज्य

पत्रकार की मौत के मामलें में पुलिस ने परिजनों को दी सुरक्षा, मिलेगी सरकारी नौकरी

पत्रकार की मौत के मामलें में पुलिस ने परिजनों को दी सुरक्षा, मिलेगी सरकारी नौकरी

बलरामपुर: पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक की संदेहास्पद स्थिति में जलकर हुई मौत मामलें में प्रशासन ने पांच लाख रुपये का चेक मृतक की पत्नी को सौंपा है। मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, मृतक के दोनों बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं सुरक्षा दिलाए जाने का आश्वासन भी दिया गया है।

बीते दिनों पत्रकार राकेश सिंह तथा उनके मित्र की जलकर हुई मौत मामले में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चार टीमों का गठन कर 16 से अधिक लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम घटनास्थल से सम्बंधित महत्वपूर्ण सुराग एकत्र करने में जुटी है।

मृतक की पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी, बच्चों को निशुल्क शिक्षा

जिला प्रशासन ने मृतक पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए शासन से पत्राचार शुरू किया है। बलरामपुर चीनी मिल प्रवंधन ने भी नौकरी के लिए आश्वासन दिया है।स्वर्गीय निर्भीक की दोनों बच्चियों को निशुल्क शिक्षा और पठन सामग्री के लिए उनके विद्यालय प्रबंधन से प्रशासन द्वारा बात की गई है।

यह भी पढ़े: साजिश या हादसा : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पैर की हड्‌डी टूटी – Dastak Times 

पांच लाख की दी गई सहायता राशि

मृतक पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक के परिजनों से रविवार की शाम कमिश्नर, डीआईजी, सदर विधायक पलटूराम, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, और पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा मृतक के घर पहुंच कर हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।

पांच लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सदर विधायक पलटूराम के हाथों स्वर्गीय निर्भीक की पत्नी को दी गयी।क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत के लिए भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।

परिजनों के सुरक्षा में तैनात रहेगें पुलिसकर्मी

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने सोमवार को बताया कि मृतक परिवार उनकी पत्नी,दोनो बेटीयों के सुरक्षा में पुलिस कर्मी तैनात किये गये है। परिवार को 24 घंटे सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है।

उल्लेखनीय है कि 27 नवम्वर शुक्रवार की मध्य रात्रि ग्राम कलवारी में पत्रकार राकेश निर्भीक के घर संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग में घर में मौजूद पत्रकार के मित्र मिथिलेश कुमार साहू उर्फ पिंटू जलकर बेडरूम में मौत हो थी। पत्रकार निर्भीक की मौत लखनऊ इलाज के दौरान हो गई थी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button