स्पोर्ट्स डेस्क : अगले पांच वर्ष के लिए अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी का बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के साथ करार बढ़ सकता है. गोल डॉट कॉम की खबर के मुताबिक मेस्सी बार्सिलोना क्लब के साथ सैलरी में 50 प्रतिशत की कटौती की बावजूद इस क्लब से जुड़े रह सकते हैं.
बार्सिलोना के ऑल-टाइम टॉप स्कोरर रहे मेस्सी ने इस क्लब के लिए 2004 में डेब्यू करने के बाद मेस्सी इसी क्लब के लिए खेल रहे हैं और उनका करार इस वर्ष जून में खत्म हुआ है. वही जोआन लपोर्टा, बार्सिलोना क्लब के अध्यक्ष बनने के बाद वेज बिल को कम करने की कोशिश हो रही है, जिससे मेस्सी क्लब के साथ बने रहें और ला लीगा के सख्त फाइनेंशियल कंट्रोल नियम भी माने जा सके.
ला लीगा के प्रमुख जेवियर टेबस ने पिछले हफ्ते बोला था कि बार्सिलोना पर एक बिलियन यूरो का कर्ज है, उसपर कोई भी रियायत नहीं मिलेगी. बार्सिलोना के इस स्टार स्ट्राइकर ने कैम्प नोउ में अपने पिछले पांच वर्ष के अनुबंध के दौरान 550 मिलियन यूरो कमाए, जो लगभग 75 मिलियन यूरो प्रति सीजन के बराबर है. अगर मेस्सी इस अनुबंध पर हस्ताक्षर कर देते हैं तो वे 2026 तक बार्सिलोना के साथ रहेंगे, उस टाइम तक उनकी उम्र 39 साल हो जाएगी.
इससे पहले पेरिस सेंट जर्मेन, इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी और इटली के इंटर मिलान ने भी मेस्सी के साथ करार करने में अपनी रुचि दिखाई थी. मेस्सी ने 11 जुलाई को अर्जेंटीना के लिए कोपा-अमेरिका कप जीता है, ये उनके करियर की पहली इंटरनेशनल ट्रॉफी है. उस टूर्नामेंट में मेसी ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुने गए थे.