शाहीन अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्या क्रिकेट से होंगे दूर? रवि शास्त्री का दावा
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हिस्सा लेने से पहले प्रतिस्पर्धी क्रिकेट ज्यादा नहीं खेले थे. भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को लगता है कि पाकिस्तान का यह पेसर मौजूदा समय में पूरी तरह से फिट नहीं है और उन्होंने वापसी के लिए जल्दबाजी की है. शाहीन अफरीदी से पाकिस्तान को काफी उम्मीदें थीं लेकिन मौजूदा विश्व कप में उन्होंने अभी तक कुछ खास कमाल नहीं किया है.
वर्तमान में कॉमेंटेटर की भूमिका निभा रहे रवि शास्त्री का मानना है कि शाहीन टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेंगे. शास्त्री ने यह बात ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से कही है. शास्त्री ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि वह दर्द में है. मेरा मतलब शारीरिक रूप से है. मुझे लगता है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं. उनकी वापसी जल्दी करा दी गई है. उनसे उम्मीदें थोड़ी ज्यादा है.’
पाकिस्तान को लगातार दो मुकाबले गंवाने के बाद तीसरे मैच में जीत मिली. भारत ने पाकिस्तान को पहले मैच में 4 विकेट से हराया जबकि दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने उसे आखिरी गेंद पर एक रन से मात दी. पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही है. बकौल रवि शास्त्री, ‘ यह वर्ल्ड कप है. इसलिए उनपर दबाव है. वह खेलना चाहते हैं. टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स उन्हें खिलाना चाहते हैं. लेकिन वह धीरे धीरे अपनी लय में आएंगे. मुझे लगता है कि वह टूर्नामेंट खत्म होने के बाद बड़ा ब्रेक लेने जा रहे हैं.’
शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के कारण एशिया कप 2022 में भी नहीं खेल पाए थे. उन्होंने इस चोट से उबरने के लिए एक महीने से ज्यादा समय तक इंग्लैंड में बिताए थे. चोट से उबरने के बाद शाहीन सीधा विश्व कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए.