क्या टेस्ट सीरीज में वापसी कर पायेगी टीम इंडिया
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम का ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला और पहली पारी में 244 रन बनाने वाली टीम इंडिया दूसरी पारी में 36 रन पर ऑलआउट हो गयी. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गयी. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया का स्कोर टेस्ट क्रिकेट में पांचवां न्यूनतम स्कोर है.
यानि तेज और उछाल वाली गेंदों के सामने भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरी और एक भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं पार कर पाया. टीम को ढाई दिन में टेस्ट में मात मिली और तीसरे दिन तो दूधिया रोशनी की तो जरूरत ही नहीं पड़ी. भारत ने ये लगातार तीसरा टेस्ट तीन दिन में हारा है और वर्ष के शुरू में उसे न्यूजीलैंड में तीन दिन के अंदर दो टेस्ट में हार मिली थी.
वैसे टीम इंडिया के लिए ये खतरे की घंटी है रिकॉर्ड उनके खिलाफ है. दरअसल टेस्ट इतिहास में एशिया के बाहर सीरीज का पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया जीत नहीं सकी है और 34 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में पहला मैच हारने के बाद भारत 31 बार सीरीज हारा है जबकि तीन बार टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही. 88 साल के टेस्ट इतिहास में भारत ने 36 रन पर आउट होने के बाद अपना न्यूनतम स्कोर बनाया था
जबकि 96 वर्ष में पहली बार हुआ है जब किसी टीम के बल्लेबाज दहाई का अंक पार नहीं कर सके. इससे पहले 1924 में दक्षिण अफ्रीका 30 रन पर आउट हुई थी. भारतीय टीम का इससे पहले न्यूनतम स्कोर 42 रन था जब टीम इंग्लैंड के खिलाफ 1974 में लॉर्ड्स में 17 ओवरों में आउट हुई थी और दूसरी पारी में बल्लेबाज महज 21.2 ओवर टिक पाये थे.
वैसे टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम पर है जब उसने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन बनाये थे. वैसे इस मैच में एक टाइम भारत का स्कोर आठ विकेट पर 26 रन था और वो टेस्ट क्रिकेट के न्यूनतम स्कोर की बराबर करने के हालत में थे लेकिन हनुमा विहारी (08) के चौके से टीम क्रिकेट इतिहास के खराब रिकॉर्ड की बराबर करने से बची.
इसके साथ विराट कोहली को पहली बार टॉस जीतने के बाद टेस्ट मैच हार मिली है. बताते चले कि 2015 में टेस्ट टीम के कप्तान बने कोहली ने अभी तक 26 मैच में टॉस जीता है जिसमे उसने 21 जीते जबकि टेस्ट चार ड्रॉ रहे और टीम को एक में हार मिली.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।